
नेपाल जाने वाले टूरिस्ट बसों और ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले दो गिरफ्तार, भेजे गए जेल
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पुलिस ने भारत से नेपाल जाने वाले टूरिस्ट बसों और ट्रको से अवैध रूप से आरटीओ के नाम पर वसूली करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के कोल्हुई चेक पोस्ट पर पुलिस को इस तरह की सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अपने आप को परिवहन विभाग से बताते हुए जो पर्यटक बस और ट्रक नेपाल जा रहे थे उनसे परमिट और टैक्स के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने इसकी जानकारी आरटीओ कार्यालय से ली और पता चला कि इस तरह का कोई भी कर्मचारी नियुक्त नहीं किया गया है जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार किया। एक आरोपी का नाम सुनील कुमार मद्धेशिया पुत्र स्व0 शीतला प्रसाद उम्र (40)वर्ष व दूसरे का नाम सम्राट गोस्वामी पुत्र रामप्रीत गोस्वामी(23) वर्ष दोनो कोल्हुई के निवासी है। इनके खिलाफ मुकदमा 230/23 धारा 170/384/411 दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई। आपको बता दें कि बीते दिनों पुलिस अधीक्षक ने नेपाल जाने वाले बसों और ट्रकों से अवैध वसूली के क्रम में एआरटीओ पीटीओ समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेजने की कार्रवाई की गई है तब से आरटीओ विभाग चर्चा में बना हुआ था वहीं आज फिर दो व्यक्तियों द्वारा आरटीओ के नाम पर अवैध वसूली के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि पकड़े गए दोनों व्यक्ति कोल्हुई थाना के निवासी हैं उनके पास से ₹16 हजार रुपए नगद समेत गाड़ी के कागजात भी बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल